Posts

नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम बच्चों में होने वाली एक आम समस्या

नमस्कार, मेरे बेटे का नाम देवेश दुबे है| हम इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में रहते है| मेरा बेटा पिछले 6 महीने से नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम से पीड़ित था शुरुआत में तो हमें समझ ही नहीं आया कि आखिर मेरे बेटे के साथ ऐसा क्या हो रहा है? कभी उसके पेट में दर्द, तो कभी अचानक शरीर में सूजन आ जाती थी| फिर कुछ समय के बाद मेरी दिल्ली वाली भाभी जी ने मुझे आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट ( Ayurvedic treatment for nephrotic syndrome in child ) करवाने की सलाह दी| हमने तो कभी नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम के बारे में सुना भी नहीं था क्योंकि हमें लगता था आखिर बच्चों को बुखार, ख़ासी-जुकाम के आलवा और क्या हो सकता है| बहुत ही एक्टिव है पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी काफी अच्छा है| इसे खेलने का इतना शौक था कि स्कूल से आने के बाद खाना खाकर सीधे खेलने चले जाया करता था दोपहर के समय थोड़ा आराम भी नहीं करता था दिन भर बस खेलने में मस्त रहता था| एक दिन शाम के समय देवेश घर के बाहर ग्राउंड में खेल रहा था कि अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और चक्कर खाकर नीचे गिर गया| जब घर आया तो उसके दोस्त ने बताया कि आज इसकी तबीयत खराब हो गयी थी| मुझे लगा कहीं इसन